दिल्ली आबकारी नीति मामला: ED ने केजरीवाल को चौथा समन जारी किया,18 जनवरी को पेश होने को कहा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथी बार समन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल (55) को 18 जनवरी को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

आप से जुड़े सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 18 से 20 जनवरी तक गोवा की तीन दिवसीय यात्रा करने वाले हैं।

केजरीवाल तीन जनवरी को तीसरी बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। मुख्यमंत्री को पिछले वर्ष दो नवंबर और 21 दिसंबर को भी पेश होने के लिए कहा गया था।

नया नोटिस जारी कर ईडी ने केजरीवाल की इस दलील को एक बार फिर खारिज कर दिया है कि उन्हें जारी किए गए समन ‘‘कानून के अनुरूप नहीं थे’’ और इसलिए इन्हें वापस लिया जाना चाहिए।

केजरीवाल लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों के आकलन के लिए गोवा जाएंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की तैयारियों का आकलन करने के लिए 11 जनवरी को गोवा की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल अपनी यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘गोवा की दो दिवसीय यात्रा लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के लिए है। वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी करेंगे।’’

केजरीवाल सात और आठ जनवरी को गुजरात में थे, इस दौरान उन्होंने जनसभाएं कीं और जेल में बंद पार्टी नेता चैतर वसावा से मुलाकात की।

‘मैं भी केजरीवाल’ अभियान के तहत अधिकतर लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री पद न छोड़ें अरविंद केजरीवाल : AAP

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सोमवार को दावा किया कि ‘मैं भी केजरीवाल’ हस्ताक्षर अभियान के तहत राजधानी के 23 लाख से अधिक घरों से संपर्क किया गया और अधिकतर लोगों की राय है कि अगर अरविंद केजरीवाल को ‘‘भाजपा की साजिश’’ के तहत गिरफ्तार किया जाता है तो उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए।

आम आदमी पार्टी ने मैं भी केजरीवाल हस्ताक्षर अभियान एक दिसंबर से शुरू किया था ।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री जितेंद्र तोमर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता 23,82,122 परिवार तक पहुंचे और उनसे उनकी राय मांगी ।

उन्होंने कहा, ‘‘हम करीब एक करोड़ लोगों तक पहुंचे और उनसे विस्तार से बातचीत की । उनमें से करीब 98 फीसदी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को किसी भी परिस्थिति में इस्तीफा नहीं देना चाहिये ।’’

कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए केजरीवाल दो बार प्रवर्तन निदेशालय से समन जारी होने के बावजूद उसके समक्ष पेश नहीं हुए। संघीय जांच एजेंसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को तीन जनवरी को फिर से उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री आरोप लगाते रहे हैं कि उन्हें भेजे गए ईडी के समन ‘राजनीति से प्रेरित’ हैं और ये भाजपा के इशारे पर उन्हें अनावश्यक कारणों से भेजे गए थे।

ED के सामने आज भी पेश नहीं होंगे केजरीवाल, Summon को बताया ‘झूठे राजनीति से प्रेरित’

मुख्यमंत्री अरविंद आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। बता दें कि सीएम केजरीवाल बुधवार को ही विपश्यना कोर्स के लिए दस दिनों के लिए दिल्ली से बाहर चले गए हैं हालांकि यह जानकारी नहीं दी गई है कि वह विपश्यना के लिए किस शहर में गए हैं।

केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को नीतीश का साथ, 23 मई को ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात और 24 को जाएंगे मुंबई

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से रविवार सुबह उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है.।

बता दें आपको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से मिले। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेंगे।

चीनी उत्पादों के बायकॉट की अपील करते दिखे दिल्ली के मुख्यमंत्री

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष पर कई बड़े आरोप लगाए। आपको बता दें भारत और चीन के सैनिकों के बीच की झड़प इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। ऐसे में सरकार पर तमाम तरह के सवाल उठने लगे हैं। कई नेताओं का मानना… Continue reading चीनी उत्पादों के बायकॉट की अपील करते दिखे दिल्ली के मुख्यमंत्री