ED के सामने आज भी पेश नहीं होंगे केजरीवाल, Summon को बताया ‘झूठे राजनीति से प्रेरित’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के मामले में ईडी द्वारा भेजे गए समन का जवाब देते हुए इसे ‘झूठे राजनीति से प्रेरित’ बताया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ‘ये समन भी पिछले समन की तरह गैर कानूनी है। मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता से जिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। मैं हर कानूनी समन मानने को तैयार हूं। ये समन भी पिछले समन की तरह गैर कानूनी है। मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता से जिया है।

ईडी के सामने आज भी पेश नहीं होंगे केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। बता दें कि सीएम केजरीवाल बुधवार को ही विपश्यना कोर्स के लिए दस दिनों के लिए दिल्ली से बाहर चले गए हैं हालांकि यह जानकारी नहीं दी गई है कि वह विपश्यना के लिए किस शहर में गए हैं। बता दें कि उन्हें मंगलवार को ही इस कोर्स के लिए बाहर जाना था लेकिन विपक्षी गठबंधन की बैठक के कारण उनका यह दौरा टल गया था।