Corona के नए वैरिएंट से कितना खतरा? चंडीगढ़ प्रशासन ने मास्क लगाने की दी हिदायत

कोरोना के नए वैरिएंट जेएनय1 ने भारत में दस्तक दे दी है। कोविड के बढ़ते मामलों से एक बार फिर से सभी को चिंता में डाल दिया है। अब तक इस नए वैरिएंट के देश में 21 मामले सामने आ चुके है और धीरे-धीरे मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है।

नए वैरिएंट को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचने की सलाह दी है इसके साथ ही मास्क लगाने की हिदायत दी है।

बता दें कि, गुरुवार को 358 नए मामले सामने आए। इससे पहले बुधवार को 614 मरीज मिले थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है। लोगों से भीड़ में मास्क पहनने की सलाह दी है। वहीं, देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई है।

कोरोना के नए सब वैरिएंट जेएन.1 को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट की केटेगरी में रखा गया है। हालांकि डब्लूएचओ ने कहा कि इससे लोगों को ज्यादा खतरा नहीं है अभी तक मिल मामलों और स्थिति को देखते हुए नया वैरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है।