भारत में कोविड-19 संक्रमण के 122 नए मामले सामने आये

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 122 नये मामले सामने आये हैं वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,522 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अद्यतन किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

आंकड़ों के अनुसार, पांच दिसंबर तक संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गयी थी, लेकिन नए स्वरूप के सामने आने और ठंड के मौसम के बाद मामले बढ़ने लगे थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांच दिसंबर के बाद, 31 दिसंबर 2023 को एक दिन में अधिकतम 841 नए मामले सामने आये थे।

उपचाराधीन कुल मामलों में से, अधिकतर (लगभग 92 प्रतिशत) मरीज घर में पृथक-वास में हैं।

भारत में कोविड-19 के 159 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,623

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 159 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उपाचारधीन मरीजों की संख्या 1,623 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार केरल में 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है ।

देश में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या पांच दिसंबर तक घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन एक नए स्वरूप के सामने आने और ठंड के मौसम के कारण संक्रमण के मामलों में वृद्धि शुरू हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांच दिसंबर 2023 के बाद एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 841 नए मामले 31 दिसंबर को सामने आए थे, जो मई 2021 में दर्ज सर्वाधिक मामलों का 0.2 प्रतिशत था।

वायरस के उपचाराधीन मरीजों में से तकरीबन 92 प्रतिशत मरीज घर पर ही पृथकवास में हैं।

सूत्रों ने कहा, ‘‘इस समय उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि ‘जेएन.1’ उपस्वरूप की वजह से न तो नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, न अस्पताल में बहुत ज्यादा मरीज भर्ती हो रहे हैं न ही मौत का आंकड़ा बढ़ा है।’’

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है और संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना वायरस के 609 नए मामले आए सामने, 3 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के 609 नए मामले दर्ज किए गए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,368 हो गई है। आज सुबह 8 बजे तक अद्यतन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे की अवधि में 3 लोगों की वायरस से जान गई है। मृतकों में से 2 केरल के और… Continue reading पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना वायरस के 609 नए मामले आए सामने, 3 लोगों की मौत

मुंबई में कोविड-19 के उपस्वरूप जेएन.1 से 19 लोग संक्रमित

महाराष्ट्र के मुंबई में कोविड-19 के उपस्वरूप जेएन.1 से 19 लोग संक्रमित पाए गए। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी दक्षा शाह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग (डब्ल्यूजीएस) विश्लेषण में जेएन.1 उपस्वरूप से संक्रमित पाए गए 22 लोगों में 19 लोग मुंबई के हैं।

उन्होंने बताया कि दो नमूने शहर के बाहर के मरीजों के थे और एक ‘डुप्लिकेट’ था।

महानगर पालिका द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, ये नमूने पिछले महीने परीक्षण के लिए भेजे गए थे और सोमवार को इनकी रिपोर्ट आई।

इसमें बताया कि शहर में जेएन.1 उपस्वरूप से संक्रमित सभी 19 रोगियों में हल्के लक्षण थे और उनमें से दो को अन्य बीमारियां थीं। मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, अधिकांश नमूनों का परीक्षण निजी प्रयोगशालाओं में किया गया। एक दिसंबर, 2023 और आठ जनवरी, 2024 के बीच किए गए 8,262 नमूनों के परिक्षणों में से 394 मरीज कोविड से संक्रमित पाए गए।

देश में कोविड-19 के उपस्वरूप जेएन.1 के 312 मामले पाये गये

इंडियन सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) की ओर से मंगलवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के नये उपस्वरूप जेएन.1 के कुल 312 मामले सामने आए हैं जिनमें से करीब 47 फीसदी मामले केवल केरल में दर्ज किए गए।

अभी तक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वायरस के जेएन.1 उपस्वरूप की उपस्थिति पायी गयी है।

आईएनएसएसीओजी के अनुसार, इन राज्यों में केरल (147), गोवा (51), गुजरात (34), महाराष्ट्र (26), तमिलनाडु (22), दिल्ली (16), कर्नाटक (आठ), राजस्थान (पांच), तेलंगाना (02) और ओडिशा (01) शामिल हैं।

आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर में देश में दर्ज किए गए कोविड के 279 मामलों में जेएन.1 पाया गया है जबकि नवंबर में ऐसे 33 मामले सामने आए थे।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जेएन.1 को इसके तेजी से वैश्विक प्रसार के बाद इसे निगरानी में रखे जाने वाले स्वरूप के रूप में वर्गीकृत किया है लेकिन साथ ही सीमित उपलब्ध साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए जेएन.1 द्वारा उत्पन्न अतिरिक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम को वर्तमान में वैश्विक स्तर पर कम आंका है।

हालांकि, हाल के सप्ताहों में कई देशों से जेएन.1 के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

केंद्र ने देश में कोविड-19 के मामलों और जेएन.1 उप स्वरूप पाए जाने की संख्या में वृद्धि के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से इस पर लगातार नजर बनाए रखने को कहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 573 नए मामले आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,565 है।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,394 हुई

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 636 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,394 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटे की अवधि में केरल में दो और तमिलनाडु में एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई।

पिछले साल पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी, लेकिन ठंड और वायरस के नये स्वरूप के कारण मामलों में तेजी आई है।

महामारी के चरम पर प्रतिदिन लाखों मामले सामने आ रहे थे। वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में देशभर में कोरोना वायरस से करीब साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 172 नए मामले आए सामने

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 172 नए मामलों की पुष्टि हुई। हालांकि किसी भी मरीज़ की संक्रमण के कारण मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में हाल के हफ्तों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। महाराष्ट्र में 24 से 30 दिसंबर के बीच एक सप्ताह में 620 मामले… Continue reading महाराष्ट्र में कोविड-19 के 172 नए मामले आए सामने

भारत में कोविड के उप-स्वरूप जेएन.1 के 157 मामले, केरल में सर्वाधिक मामले: इन्साकॉग

इन्साकॉग के बृहस्पतिवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उप-स्वरूप जेएन.1 के कुल 157 मामले मिले हैं, जिनमें केरल में सबसे अधिक 78 मामले सामने आए हैं, इसके बाद गुजरात में 34 मामले मिले हैं।

कई राज्यों में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड के मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है और नौ राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक वायरस के जेएन.1 उप-स्वरूप की उपस्थिति का पता लगा है।

भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक संघ (इन्सकॉग) के अनुसार इन राज्यों में केरल (78), गुजरात (34), गोवा (18), कर्नाटक (आठ), महाराष्ट्र (सात), राजस्थान (पांच), तमिलनाडु (चार), तेलंगाना (दो) और दिल्ली (एक) हैं।

इन्साकॉग के आंकड़े बताते हैं कि देश में दिसंबर में आए कोविड के 141 मामलों में जेएन.1 के होने का पता चला, वहीं नवंबर में 16 ऐसे मामले मिले थे।

बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 702 नए मामले आए सामने, 6 मरीजों की मौत

देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 702 नए मामले सामने आए तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 4,097 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना… Continue reading बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 702 नए मामले आए सामने, 6 मरीजों की मौत

पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड के 529 नए मामले आए सामने, 3 मरीजों की मौत

भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 529 नए मामले सामने आए तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,093 दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस… Continue reading पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड के 529 नए मामले आए सामने, 3 मरीजों की मौत