चीनी उत्पादों के बायकॉट की अपील करते दिखे दिल्ली के मुख्यमंत्री

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष पर कई बड़े आरोप लगाए। आपको बता दें भारत और चीन के सैनिकों के बीच की झड़प इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। ऐसे में सरकार पर तमाम तरह के सवाल उठने लगे हैं। कई नेताओं का मानना है कि सरकार पूरा सच नहीं बता रही है।

आपको बताए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम चीनी उत्पाद नहीं बल्कि स्वदेशी उत्पाद खरीदेंगे भले ही उसकी कीमत चीनी उत्पाद की तुलना में दोगुनी क्यों ना हो। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक डाटा शेयर करते हुए कहा कि 2020 में भारत ने चीन से सवा पांच लाख करोड़ का सामान खरीदा था। अगले साले यह खरीद साढ़े सात लाख करोड़ हो गई थी।