दिल्ली में फिर देखने को मिला रफ्तार का कहर, CCTV में कैद हुआ गुलाबी बाग में हुए हादसे का दर्दनाक वीडियो

दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने तीन बच्चों को टक्कर मार दी, दो बच्चों को मामूली चोटें आईं जबकि तीसरे की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है।

आपको बताए गुलाबी बाग इलाका जहां सुबह उस वक़्त अफरा तफरी मच गई जब एक तेज रफ़्तार सफेद रंग की गाड़ी सीधे फुटपाथ पर चढ़ गई और दीवार से टकराकर कुछ दूरी पर जाकर रुक गई। गाड़ी की चपेट में एक 6 साल का मासूम बच्चा भी आ गया था जिसको हादसे के बाद पास में खड़े लोगों ने उठाया और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। वहीं ये भी बताए इस घटना में घायल अंशु नाम के बच्चे ने बताया कि हम आग बुझा रहे थे तभी एक कार आई और हमें टक्कर मारकर चली गई।

पुलिस के मुताबिक कार चलाने वाले शख्स की गिरफ्तारी हो गई है। पुलिस ने बताया ये घटना सुबह करीब 9 बजे हुई। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि प्रताप नगर के रहने वाला गजेंद्र कार चला रहा था, वो जैसे ही लीलावती स्कूल के पास पहुंचा अपनी कार से नियंत्रण खो बैठा। पुलिस ने आगे कहा कि उन्होंने भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।