आज शाम 8.30 बजे शुरू होगा FIFA World Cup Final 2022 का मुकाबला, फाइनल में फ्रांस की अर्जेंटीना से जंग

कतर में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चूका है। आज इस टूर्नामेंट का अंतिम व फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच अर्जेंटीना और डिफेंडिंग चैंपियंस फ्रांस के बीच खेला जाएगा। आपको बताए कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अब फाइनल की घड़ी आ गई है।

बता दें मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं ये भी बताए आपको इस मुकाबले पर दुनिया भर की नजरें रहेंगी, क्यूंकि लियोनल मेसी का यह आखिरी विश्व कप मैच होने वाला है। साथ ही आपको अगर बताए ये दोनों टीमों के रिकॉर्ड, तो अर्जेंटीना और फ्रांस दोनों ने दो दो बार फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। अर्जेंटीना ने 1978 और 1986, जबकि फ्रांस ने 1998 और 2018 में इस टूर्नामेंट को जीता था। अर्जेंटीना के पास 36 साल बाद पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी हासिल करने का मौका है। वहीं, फ्रांस लगातार दूसरी बार खिताब जीतने से एक कदम दूर है।