लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

देश में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में 49 सीटों पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत मतदान होगा।

जब तक जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिलता विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा : उमर अब्दुल्ला

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मैं किसी भी चीज के लिए अपनी संभावनाओं की कल्पना नहीं करता। मैं मुख्यमंत्री पद की आकांक्षा नहीं रखता और मैं निश्चित रूप से केंद्र शासित प्रदेश का नेतृत्व करने की आकांक्षा नहीं रखता।’’

J&K में AFSPA की जरूरत नहीं है क्योंकि भाजपा ने आतंकवाद खत्म कर दिया है: अनुराग ठाकुर

भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत पर उनकी टिप्पणी के लिए विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा महिलाओं के खिलाफ रही है और उसने ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक’ का विरोध किया था जो 33% महिला आरक्षण प्रदान करता है।

‘जम्मू कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है बल्कि भारत का मस्तक है’- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बता दें कि भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा पांच अगस्त 2019 को पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद से प्रधानमंत्री की कश्मीर की यह पहली यात्रा है।

जम्मू कश्मीर: PM मोदी के जम्मू पहुंचने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

लोकसभा चुनाव नजदीक आने और विपक्षी दलों ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा की मांग के मद्देनजर सबकी नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि प्रधानमंत्री इन मुद्दों पर क्या कहते हैं।