जब तक जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिलता विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा : उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिए जाने तक विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मैं किसी भी चीज के लिए अपनी संभावनाओं की कल्पना नहीं करता। मैं मुख्यमंत्री पद की आकांक्षा नहीं रखता और मैं निश्चित रूप से केंद्र शासित प्रदेश का नेतृत्व करने की आकांक्षा नहीं रखता।’’

उमर ने कहा, ‘‘मैंने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर जिस मौजूदा स्थिति में स्वयं है, उसमें मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मैं यह बात 2020 से ही कह रहा हूं और मेरे रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।’’

अब्दुल्ला परिवार के गढ़ मानी जाने वाली श्रीनगर सीट को छोड़कर बारामूला से चुनाव लड़ने के पीछे के कारण के बारे में पूछे जाने पर तीन बार लोकसभा सदस्य रह चुके नेशनल कांफ्रेंस नेता ने कहा कि आसान रास्ता अपनाना उनकी आदत नहीं है।