Farmers Protest: चंडीगढ़ में आज किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों की तीसरी बैठक, निकल सकता है समाधान ?

इस बैठक में बातचीत करने के लिए सरकार की ओर से कृषि व किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे।

किसानों की कई मांगें मान ली हैं, कुछ मुद्दों पर समझौता नहीं हो पाया- कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा

केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि ‘असामान्य स्थिति पैदा कर के किसी का समाधान नहीं हो सकता साथ ही उन्होंने कहा कि ‘सरकार किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए बाध्य है, जनता को परेशानी में नहीं डालना चाहिए किसानों को यह बातें समझनी चाहिए’।