Farmers Protest: चंडीगढ़ में आज किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों की तीसरी बैठक, निकल सकता है समाधान ?

पंजाब और हरियाणा के किसानों का आंदोलन जारी है जिसको लेकर किसान दिल्ली में प्रदर्शन करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। पंजाब-हरियाणा की सीमा शम्भू बॉर्डर पर किसानों को सुरक्षाकर्मियों ने रोक रखा है साथ ही दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पंजाब और हरियाणा के किसानों के आंदोलन के बीच आज शाम को चंडीगढ़ में तीन केंद्रीय मंत्रियों की समिति और किसान नेताओं के बीच तीसरी बैठक होने वाली है ताकि समस्या का समाधान निकल सके।

बता दें कि इस बैठक में बातचीत करने के लिए सरकार की ओर से कृषि व किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे।

गौरतलब हो कि यह दोनों पक्षों के बीच तीसरे चरण की वार्ता होगी इससे पहले 8 और 12 फरवरी को हुई पहले दो चरण की वार्ता बेनतीजा रही थी।

किसान नेताओं ने कहा कि वे बैठक होने तक दिल्ली की ओर बढ़ने का कोई नया प्रयास नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई केंद्र के प्रस्तावों के आधार पर तय की जाएगी।

‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के तहत सैकड़ों किसान शंभू और खनौरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं। हरियाणा पुलिस ने किसानों को उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली में दिल्ली जाने से रोकने के लिए अवरोधक लगाकर सीमा सील कर दी है।