युवाओं के लिए खुशखबरी, हरियाणा में निकली 6 हजार पुलिस कॉंस्टेबलों की भर्ती, जानिए पूरी प्रक्रिया

Jul 4, 2024 - 12:18
 17
युवाओं के लिए खुशखबरी, हरियाणा में निकली 6 हजार पुलिस कॉंस्टेबलों की भर्ती, जानिए पूरी प्रक्रिया
युवाओं के लिए खुशखबरी, हरियाणा में निकली 6 हजार पुलिस कॉंस्टेबलों की भर्ती, जानिए पूरी प्रक्रिया
Advertisement
Advertisement

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़: 

पुलिस विभाग ने नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से ग्रुप सी कॉन्स्टेबल के 6000 रिक्त पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन पुनः शुरू कर दिए गए हैं। 

यह जानकारी HSSC की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए 7 जुलाई 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। 

इस भर्ती में सरकार ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) पास उम्मीदवार को आवेदन का मौका दिया है। लंबे समय के पश्चात भर्ती होने के कारण सरकार ने उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी है। 

6000 पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 6000 पुलिस पदों को भरा जाएगा, जिनमें 5000 पद पुरुष सिपाहियों के तथा हजार पद महिला सिपाहियों के लिए होंगे। 

आने वाले दो-तीन महीनो में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सरकार चाहती है कि सभी भर्तियां पूरी हो। इन भर्तियों में पुलिस की भर्ती भी शामिल है।

लिखित परीक्षा से पहले होगा फिजिकल

पूर्व में पहले परीक्षा होती थी तथा उसके बाद फिजिकल टेस्ट होता था मगर इस बार पहले फिजिकल टेस्ट होगा तथा फिजिकल टेस्ट को पार करने वाले उम्मीदवारों को ही परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। हालांकि इस भर्ती के लिए CET पास उम्मीदवारों से पहले आवेदन मांगे गए थे।

8 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

आयोग ने भी रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। अब आयोग ने  ग्रुप नंबर 56,57 1,2 तथा पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने का समय दिया है। आयोग द्वारा आवेदन का पोर्टल 29 जून से लेकर 8 जुलाई तक खुला रहेगा। 

यानी कि अगर आप भी पुलिस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और आप CET क्वालीफाई है तो आवेदन कर सकते हैं। हालांकि जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन कर दिया था उन्हें दोबारा से आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं है।

ये होगी योग्यता

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विद्यालय से 10वीं, 12वीं पास होना चाहिए व CET क्वालीफाई होना चाहिए। 

अगर इसके योग्यता मानदंडो की बात करें तो पुरुष अभ्यर्थी को 12 मिनट में 2.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। वहीं महिला अभ्यर्थी को 6 मिनट में 1.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी और भूतपूर्व सैनिकों को 5 मिनट में 1.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

इस पोर्टल से कर सकते है अप्लाई 

सबसे पहले उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होगा। इसके बाद शारीरिक दक्षता टेस्ट होगा, जो इन्हें पार करेगा वह लिखित परीक्षा में हिस्सा लेगा। इसके बाद मेडिकल परीक्षा होगी तथा अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी। 

सभी चरणों को पार करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलेगी. इच्छुक आवेदक दिए गए पोर्टल https://adv062024.hryssc.com/ पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow