BJP नेता ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, बोले-नेताओं की बजाए DC-SP को टिकट दे तो अच्छा

एक ओर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पार्टी के अन्य नेता आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं, अब भारतीय जनता पार्टी में भी बगावती सूर सामने आने शुरू हो गए हैं। 

Jul 6, 2024 - 12:21
 15
BJP नेता ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, बोले-नेताओं की बजाए DC-SP को टिकट दे तो अच्छा
BJP नेता ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, बोले-नेताओं की बजाए DC-SP को टिकट दे तो अच्छा
Advertisement
Advertisement

हैप्पी सिंह, सिरसा: 

एक ओर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पार्टी के अन्य नेता आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं, अब भारतीय जनता पार्टी में भी बगावती सूर सामने आने शुरू हो गए हैं। 

नेशनल कौंसिल ऑफ़ स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड के राष्ट्रीय चेयरमैन और हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन आदित्य चौटाला ने हरियाणा में अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल उठाए हैं। 

चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार में अफसरशाही हावी हुई है। इस दौरान प्रदेश में अधिकारी बेलगाम हुए हैं। उन्होंने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार हरियाणा की जनता को न्याय नहीं दे पा रही है। 

अफसरों की मनमानी के चलते लोग न्याय पाने के लिए भटक रहे हैं और सरकार में मंत्री अफसरों को ही न्याय देने के लिए आदेश दे रहे है। इसलिए विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेताओं की बजाए डीसी और एसपी को टिकट दे तो अच्छा होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow