राहुल गांधी ने बोला पीएम मोदी पर हमला, कहा - पहले अयोध्या से चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन हार के डर से वाराणासी गए

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को गुजरात दौर पर हैं। जहां अपने संबोधन में राहुल गांधी ने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला।

Jul 6, 2024 - 15:30
 21
राहुल गांधी ने बोला पीएम मोदी पर हमला, कहा - पहले अयोध्या से चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन हार के डर से वाराणासी गए
राहुल गांधी ने बोला पीएम मोदी पर हमला
Advertisement
Advertisement

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को गुजरात दौर पर हैं। जहां अपने संबोधन में राहुल गांधी ने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी पहले अयोध्या से चुनाव लड़ने वाले थे। लेकिन हार के डर से वाराणासी चले गए। वहां भी एक लाख वोटों से मुश्किल से जीते।

चुनाव से पहले की प्राण प्रतिष्ठा लेकिन जीत गया इंडिया गठबंधन

राहुल गांधी ने कहा भाजपा की पूरी मूवमेंट राम मंदिर, अयोध्या की थी। शुरुआत आडवाणी जी ने की थी, रथयात्रा की थी। कहा जाता है नरेंद्र मोदी जी ने उस रथयात्रा में आडवाणी जी की मदद की थी। मैं संसद में सोच रहा था कि उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की और प्राण प्रतिष्ठा में अडानी-अंबानी जी दिख गए लेकिन गरीब व्यक्ति नहीं दिखा। संसद में मैंने अयोध्या के सांसद से पूछा कि, ये भाजपा ने अपनी पूरी राजनीति चुनाव के पहले इन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की। लेकिन INDIA गठबंधन अयोध्या में चुनाव जीत गया, यह क्या हुआ?"

नहीं मिला लोगों को मुआवजा

उन्होंने कहा कि राहुल जी मुझे पता लग गया था कि मैं अयोध्या से चुनाव लड़ने वाला हूं और जीतने भी वाला हूं। मुझे अयोध्या के लोग कहते थे कि अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए हमारी ज़मीन ली गई, कई दुकानें-घर तोड़े गए और सरकार ने आज तक लोगों को मुआवज़ा नहीं दिया। अयोध्या का बड़ा एयरपोर्ट बना उसमें अयोध्या के किसानों की ज़मीन गई, जिसमें किसानों को आज तक मुआवज़ा नहीं मिला।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow