किसान के बेटे स्वप्निल कुसाले ने रचा इतिहास, पेरिस ओलिंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल

स्वप्निल कुसाले ने नीलिंग में थोड़ी धीमी शुरुआत की। उन्होंने 153.3 (पहली सीरीज- 50.8, दूसरी सीरीज- 50.9, तीसरी सीरीज- 51.6) का स्कोर किया।

Aug 1, 2024 - 14:47
Aug 1, 2024 - 14:48
 102
किसान के बेटे स्वप्निल कुसाले ने रचा इतिहास, पेरिस ओलिंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल

पेरिस ओलिंपिक 2024 के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत के स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले ने 451.4 का स्कोर करते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने करिश्मा करते हुए भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। यह भारत पेरिस ओलिंपिक में कुल तीसरा मेडल है। इससे पहले मनु ने इंडिविजुअल और टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। बता दें कि स्वप्निल कुसाले ने 17 मई 2024 को भोपाल में आयोजित अंतिम चयन ट्रायल में 2024 ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया। 1995 में जन्मे कुसाले किसान परिवार से आते हैं।

स्वप्निल कुसाले ने की थी धीमी शुरुआत

स्वप्निल कुसाले ने नीलिंग में थोड़ी धीमी शुरुआत की। उन्होंने 153.3 (पहली सीरीज- 50.8, दूसरी सीरीज- 50.9, तीसरी सीरीज- 51.6) का स्कोर किया। वह छठे नंबर पर रहे। इसके बाद प्रोन में उन्होंने 156.8 (पहली सीरीज- 52.7, दूसरी सीरीज- 52.2, तीसरी सीरीज- 51.9) का स्कोर करते हुए खुद की पोजीशन बेहतर की। वह प्रोन के बाद 5वें नंबर पर पहुंच गए थे। यहां से उन्हें कमाल करने की जरूरत थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow