देश और राजस्थान को आगे ले जाने में मील का पत्थर साबित होंगे लोकसभा चुनाव : CM भजनलाल शर्मा

शर्मा ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना तहत हर घर तक बिजली पहुंचाने, जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से देश की जनता लाभान्वित हो रही है।

लोकसभा चुनाव: राजस्थान के पूर्व DGP भाजपा में हुए शामिल

बी एल सोनी ने आरोप लगाया कि गहलोत ने निजी एवं राजनीतिक स्वार्थ के चलते राज्य के लाखों युवाओं के साथ कुठाराघात किया।

राजस्थान के कईं इलाकों में हुई हल्की बारिश, अधिकतम तापमान सामान्य से भी कम

राजस्थान के कई इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान भी मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटे में जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। विभाग के अनुसार सर्वाधिक बारिश… Continue reading राजस्थान के कईं इलाकों में हुई हल्की बारिश, अधिकतम तापमान सामान्य से भी कम

पीएम मोदी आज यूपी में करेंगे रोड शो, अजमेर भी जाएंगे

मेरठ से राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए अपना अभियान शुरू करने के कुछ दिनों बाद पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को सहारनपुर में एक चुनावी बैठक करेंगे। वहीं, माना जा रहा है कि इसके बाद गाजियाबाद में एक रोड शो किया। पीएम मोदी का सुबह 11.30 बजे सहारनपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। राजस्थान के अजमेर… Continue reading पीएम मोदी आज यूपी में करेंगे रोड शो, अजमेर भी जाएंगे

‘तीन तालाक’ को खत्म करके सरकार ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के चूरू में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के विकास को देखकर दुनिया हैरान है। उन्होंने कहा कि अगर नीयत सही हो तो नतीजे भी सही आते हैं। बीते 10 सालों में जितना विकास हुआ वो पहले कभी नहीं देखने… Continue reading ‘तीन तालाक’ को खत्म करके सरकार ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है- PM मोदी

राजस्थान : घर से मतदान के लिए 76,636 मतदाताओं ने पंजीकरण करवाया

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान में 76,636 मतदाताओं ने ‘होम वोटिंग’ यानी घर से मतदान करने के लिए पंजीकरण करवाया है, जिनमें 58,954 बुजुर्ग शामिल हैं। निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, पहले चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, वहां घर से मतदान की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जाएगी।

अधिकारी के अनुसार, राज्य की सभी 25 लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए 76,636 पात्र मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है। इसमें 58,954 बुजुर्ग और 17,682 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि घर से मतदान की सुविधा विकल्प के रूप में है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए घर से मतदान की सुविधा ऐसे मतदाताओं को मिलती है, जो 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों हों या 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता श्रेणी के विशेष योग्यजन हों।

अधिकारी ने बताया कि घर से मतदान के तहत पहले चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पांच अप्रैल से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी और 14 अप्रैल तक चलेगी।

उन्होंने बताया कि किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा। घर से मतदान के लिए 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव अधिकारी द्वारा 36,558 पात्र मतदाताओं के फॉर्म स्वीकृत किए गए हैं, इनमें 27,524 वरिष्ठ नागरिक और 9,306 दिव्यांग शामिल हैं।

गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण में मतदान वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में घर से मतदान के लिए पंजीकरण का काम पूरा हो गया है। इन क्षेत्रों में कुल 40 हजार से अधिक पात्र मतदाताओं ने पंजीकरण कराया है। इसमें 31,511 वरिष्ठ नागरिक और 8,567 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि घर से मतदान का विकल्प चुनने वाले मतदाताओं की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को आठ अप्रैल तक उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि विशेष मतदान दल गठित कर उनके प्रशिक्षण की सभी प्रक्रिया 13 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी और घर से मतदान के लिए मतदान प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चलेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा दौर 22 से 23 अप्रैल के बीच होगा।

राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश

राजस्थान के अनेक इलाकों में बीते चौबीस घंटे में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई इलाकों में आज व आने वाले एक दो दिन बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य के हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनू, सीकर व आसपास के क्षेत्र में बादलो की गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है तथा ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य दर्ज किया गया है।

इस दौरान अधिकतम तापमान कोटा में 39 डिग्री, भीलवाड़ा में 37.4 डिग्री, करौली तथा जालोर में 37.3 और बाड़मेर में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

केंद्र के अनुसार, आज बृहस्पतिवार को भी उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से बीकानेर, कोटा, उदयपुर संभाग में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं 5-6 अप्रैल को भी कुछ भागों में बादल छाए रहने व छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।

वहीं आगामी 48 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

राजस्थान : पूर्व कांग्रेस सांसद पन्नू सहित कई नेता भाजपा में शामिल

गंगानगर से पूर्व कांग्रेस सांसद शंकर पन्नू सहित अनेक नेता बुधवार को यहां भारतीय जनता पार्टी भाजपा में शामिल हो गए।

भाजपा के यहां प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद पन्नू, पूर्व विधायक जे पी चंदेलिया, नंदकिशोर महरिया और शिमला देवी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा।

पार्टी के बयान के अनुसार प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर, जॉइनिंग कमेटी के संयोजक अरूण चतुर्वेदी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने इन नेताओं को पार्टी में स्वागत किया।

इस अवसर पर राहटकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजय रथ को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश का हर वर्ग साथ है। उन्होंने कहा कि युवा, महिला, गरीब और किसान सभी वर्गों का प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर विश्वास है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे।

Ashok Gehlot ने BJP सरकार बोला जुबानी हमला, कहा – आज लोकतंत्र खतरे में, संविधान का घोंटा जा रहा है गला

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। गहलोत ने कहा कि विपक्षी नेताओं और पार्टियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। आज हमारा लोकतंत्र ‘खतरे’ में है। गंभीर है मौजूदा स्थिती- Ashok Gehlot गहलोत ने कहा हमारा… Continue reading Ashok Gehlot ने BJP सरकार बोला जुबानी हमला, कहा – आज लोकतंत्र खतरे में, संविधान का घोंटा जा रहा है गला

राजस्थान कांग्रेस में फैला हार का डर, कई नेताओं ने चुनाव लड़ने से किया इंकार

राजस्थान में कांग्रेस नेताओं की लोकसभा चुनाव लड़ने की अनिच्छा लगातार सामने आ रही है। साल 2014 और 2019 में प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की हार के बाद प्रदेश के वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ने से कन्नी काट रहे हैं। कांग्रेस आलाकमान की इच्छा के बावजूद पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस के… Continue reading राजस्थान कांग्रेस में फैला हार का डर, कई नेताओं ने चुनाव लड़ने से किया इंकार