राजस्थान के कईं इलाकों में हुई हल्की बारिश, अधिकतम तापमान सामान्य से भी कम

राजस्थान के कई इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान भी मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटे में जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। विभाग के अनुसार सर्वाधिक बारिश… Continue reading राजस्थान के कईं इलाकों में हुई हल्की बारिश, अधिकतम तापमान सामान्य से भी कम

राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश

राजस्थान के अनेक इलाकों में बीते चौबीस घंटे में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई इलाकों में आज व आने वाले एक दो दिन बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य के हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनू, सीकर व आसपास के क्षेत्र में बादलो की गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है तथा ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य दर्ज किया गया है।

इस दौरान अधिकतम तापमान कोटा में 39 डिग्री, भीलवाड़ा में 37.4 डिग्री, करौली तथा जालोर में 37.3 और बाड़मेर में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

केंद्र के अनुसार, आज बृहस्पतिवार को भी उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से बीकानेर, कोटा, उदयपुर संभाग में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं 5-6 अप्रैल को भी कुछ भागों में बादल छाए रहने व छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।

वहीं आगामी 48 घंटों में तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट

पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान के कई हिस्सों में बीते चौबीस घंटे में हल्की बारिश दर्ज की गई और अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के बीकानेर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश रायसिंहनगर गंगानगर में 16.2 मिलीमीटर दर्ज की गई।

मौसम में आए बदलाव के कारण पिछले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार गंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। शेष अधिकतर भागों में आगामी चार-पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की संभावना है।

वहीं एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 5-6 अप्रैल को राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की संभावना है। अगले पांच दिन राज्य में लू चलने की संभावना नहीं है। साथ ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे (औसत के आसपास) रह सकता है।

राजस्थान में ठण्ड का प्रकोप जारी, कई इलाकों में छाया रहा घना कोहरा

राजस्थान में ठंड और कोहरे का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में अलवर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र (जयपुर) के अनुसार इस दौरान श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री, पिलानी में 5.6 डिग्री, संगरिया में 5.8 डिग्री, सिरोही में 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी जयपुर में यह 6.4… Continue reading राजस्थान में ठण्ड का प्रकोप जारी, कई इलाकों में छाया रहा घना कोहरा

राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर जारी, छाया रहा कोहरा

राजस्थान के कई इलाकों में मंगलवार सुबह शीतलहर का दौर जारी रहा और कई स्थानों पर घना कोहरा भी देखा गया। मौसम केंद्र के अनुसार, बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान फतेहपुर और करौली में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री और संगरिया में 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, श्रीगंगानगर में यह 4.3… Continue reading राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर जारी, छाया रहा कोहरा