राजस्थान बीजेपी का गढ़, यहां जीतेंगे सभी 25 सीटें : सीएम भजनलाल शर्मा

लोकसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं. वहीं, राजस्थान में पहले दो चरणों में चुनाव होना है. बीते कल यानी 19 अप्रैल को राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों पर चुनाव हुआ. बाकी 13 सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होगा. चुनाव के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि… Continue reading राजस्थान बीजेपी का गढ़, यहां जीतेंगे सभी 25 सीटें : सीएम भजनलाल शर्मा

कांग्रेस कर रही तुष्टिकरण और विभाजनकारी राजनीति : ओम बिरला

ओम बिरला ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए तुष्टीकरण और विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया। ओम बिड़ला ने कहा डीएमके नेताओं ने कहा कि वे सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं और कांग्रेस उनके साथ गठबंधन में है। कांग्रेस ने सनातन धर्म पर उनके बयान की कभी निंदा नहीं की। अगर उन्होंने… Continue reading कांग्रेस कर रही तुष्टिकरण और विभाजनकारी राजनीति : ओम बिरला

गैंगस्टर को लेकर राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान, बोले- राज्य में आया तो वापस नहीं जाएगा

गैंगस्टरों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है। भजनलाल शर्मा ने कहा कि अगर गैंगस्टर राजस्थान आएगा तो वापस नहीं जाएगा।उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में अन्य राज्यों से गैंगस्टर आते थे और व्यापारियों को धमका कर चले जाते थे। नकल माफियाओं पर होगी कार्रवाई सीएम भजनलाल… Continue reading गैंगस्टर को लेकर राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान, बोले- राज्य में आया तो वापस नहीं जाएगा

कांग्रेस का खेल खत्म, राजस्थान से सभी लोकसभा सीटें जीतेगी बीजेपी- सीएम नायब सैनी

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने राजस्थान के अलवर में एक सार्वजनिक बैठक में शामिल हुए। वहीं इसके बाद नायब सिंह सैनी ने कहा कि जनता को जोश देखकर लगता है कि राजस्थान में भाजपा सभी 25 सीटें जीतेगी। राजस्थान में जीतेंगे सभी सीटें नायब सैनी ने कहा, “आप लोगों का ‘जोश’ देख रहे हैं,… Continue reading कांग्रेस का खेल खत्म, राजस्थान से सभी लोकसभा सीटें जीतेगी बीजेपी- सीएम नायब सैनी

देश और राजस्थान को आगे ले जाने में मील का पत्थर साबित होंगे लोकसभा चुनाव : CM भजनलाल शर्मा

शर्मा ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना तहत हर घर तक बिजली पहुंचाने, जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से देश की जनता लाभान्वित हो रही है।

लोकसभा चुनाव: राजस्थान के पूर्व DGP भाजपा में हुए शामिल

बी एल सोनी ने आरोप लगाया कि गहलोत ने निजी एवं राजनीतिक स्वार्थ के चलते राज्य के लाखों युवाओं के साथ कुठाराघात किया।

राजस्थान के कईं इलाकों में हुई हल्की बारिश, अधिकतम तापमान सामान्य से भी कम

राजस्थान के कई इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान भी मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटे में जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। विभाग के अनुसार सर्वाधिक बारिश… Continue reading राजस्थान के कईं इलाकों में हुई हल्की बारिश, अधिकतम तापमान सामान्य से भी कम

पीएम मोदी आज यूपी में करेंगे रोड शो, अजमेर भी जाएंगे

मेरठ से राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए अपना अभियान शुरू करने के कुछ दिनों बाद पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को सहारनपुर में एक चुनावी बैठक करेंगे। वहीं, माना जा रहा है कि इसके बाद गाजियाबाद में एक रोड शो किया। पीएम मोदी का सुबह 11.30 बजे सहारनपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। राजस्थान के अजमेर… Continue reading पीएम मोदी आज यूपी में करेंगे रोड शो, अजमेर भी जाएंगे

‘तीन तालाक’ को खत्म करके सरकार ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के चूरू में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के विकास को देखकर दुनिया हैरान है। उन्होंने कहा कि अगर नीयत सही हो तो नतीजे भी सही आते हैं। बीते 10 सालों में जितना विकास हुआ वो पहले कभी नहीं देखने… Continue reading ‘तीन तालाक’ को खत्म करके सरकार ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है- PM मोदी

राजस्थान : घर से मतदान के लिए 76,636 मतदाताओं ने पंजीकरण करवाया

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान में 76,636 मतदाताओं ने ‘होम वोटिंग’ यानी घर से मतदान करने के लिए पंजीकरण करवाया है, जिनमें 58,954 बुजुर्ग शामिल हैं। निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, पहले चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, वहां घर से मतदान की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जाएगी।

अधिकारी के अनुसार, राज्य की सभी 25 लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए 76,636 पात्र मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है। इसमें 58,954 बुजुर्ग और 17,682 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि घर से मतदान की सुविधा विकल्प के रूप में है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए घर से मतदान की सुविधा ऐसे मतदाताओं को मिलती है, जो 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों हों या 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता श्रेणी के विशेष योग्यजन हों।

अधिकारी ने बताया कि घर से मतदान के तहत पहले चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पांच अप्रैल से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी और 14 अप्रैल तक चलेगी।

उन्होंने बताया कि किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा। घर से मतदान के लिए 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव अधिकारी द्वारा 36,558 पात्र मतदाताओं के फॉर्म स्वीकृत किए गए हैं, इनमें 27,524 वरिष्ठ नागरिक और 9,306 दिव्यांग शामिल हैं।

गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण में मतदान वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में घर से मतदान के लिए पंजीकरण का काम पूरा हो गया है। इन क्षेत्रों में कुल 40 हजार से अधिक पात्र मतदाताओं ने पंजीकरण कराया है। इसमें 31,511 वरिष्ठ नागरिक और 8,567 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि घर से मतदान का विकल्प चुनने वाले मतदाताओं की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को आठ अप्रैल तक उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि विशेष मतदान दल गठित कर उनके प्रशिक्षण की सभी प्रक्रिया 13 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी और घर से मतदान के लिए मतदान प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू होकर 21 अप्रैल तक चलेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा दौर 22 से 23 अप्रैल के बीच होगा।