‘तीन तालाक’ को खत्म करके सरकार ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के चूरू में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के विकास को देखकर दुनिया हैरान है। उन्होंने कहा कि अगर नीयत सही हो तो नतीजे भी सही आते हैं। बीते 10 सालों में जितना विकास हुआ वो पहले कभी नहीं देखने को मिला।

प्रधानमंत्री मोदी में अपने संबोधन में आगे कहा कि “हमारी समाज रचना ऐसी रही है कि घर होगा तो पुरुष के नाम पर, गाड़ी होगी तो पुरुष के नाम पर, खेत होगा तो पुरुष के नाम पर, सब कुछ पुरुष के नाम पर लेकिन भाजपा और मैंने (मोदी) तय कर लिया कि भाजपा सरकार जो घर देगी वो महिलाओं के नाम पर होगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तालाक का जिक्र करते हुए कहा कि मुस्लिम परिवार का हर पिता सोचता था कि बेटी की शादी कर दी और 2-3 बच्चे होने के बाद अगर तीन तलाक करके भेज देगा तो मैं बेटी को कैसे संभालूंगा लेकिन भाजपा सरकार ने ‘तीन तालाक’ को खत्म करके हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है।