दिल्ली की एक इमारत में आग लगी,16 लोगों को बचाया गया

मध्य दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में स्थित एक फ्लैट में आग लगने के बाद छह बच्चों समेत 16 लोगों को बचाया गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

NGT ने यमुना पुनरुद्धार के संबंध में दिल्ली सरकार, जल बोर्ड और CPCB से मांगी रिपोर्ट

National Green Tribunal. (File Photo: IANS)

एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ ने रिपोर्टों पर गौर किया और कहा, ‘‘सुनवाई की अगली तारीख (सात दिसंबर) को या उससे पहले सभी संबंधित राज्य या प्राधिकारी ताजा रिपोर्ट दाखिल करें, जिसमें बताया जाए कि कितने नालों को पूरी तरह से बंद किया गया है। साथ ही उन नालों की संख्या बताई जाए, जिनसे उपचारित या अनुपचारित या आंशिक रूप से उपचारित अपशिष्ट जल सीधे यमुना नदी में बहने के कारण पानी की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।”

NGT ने दिल्ली में बिगड़ती वायु गुणवत्ता, GRAP के उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किया

एनजीटी ने राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मामले में दिल्ली के मुख्य सचिव, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय और एमसीडी के अधिकारियों को नोटिस जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

Today Gold-Silver Price: सोना 750 रुपये मजबूत, चांदी में 500 रुपये की तेजी

वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 750 रुपये की बढ़त के साथ 61,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

धनशोधन मामले में सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत बढ़ी

उच्चतम न्यायालय ने धनशोधन मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र कुमार जैन को पहले दी गई अंतरिम जमानत की अवधि छह नवंबर को उनकी नियमित जमानत याचिका की सुनवाई तक बढ़ा दी है।

न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने जैन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी द्वारा याचिका का उल्लेख किये जाने पर संज्ञान लिया था।

पीठ ने 10 अक्टूबर को पारित अपने आदेश में कहा, ‘‘मामले को छह नवंबर, 2023 को अपराह्न तीन बजे न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करें। वहीं, पहले दी गई अंतरिम जमानत को सुनवाई की अगली तारीख तक बढ़ाया जाता है…।’’

इससे पहले, शीर्ष अदालत ने जैन की अंतरिम जमानत नौ अक्टूबर तक बढ़ा दी थी और उनसे कहा था कि उसके समक्ष लंबित कार्यवाही को सुनवाई में विलंब के हथकंडे की तरह इस्तेमाल नहीं किया जाए।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (आप) नेता निचली अदालत में इस आधार पर बार-बार स्थगन की मांग कर रहे थे कि उनकी जमानत याचिका शीर्ष अदालत में लंबित है। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि जैन ने निचली अदालत से करीब 16 तारीखें ली हैं।

उच्चतम न्यायालय ने 26 मई को जैन को रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के लिए छह सप्ताह की अंतरिम जमानत देते हुए कहा था कि एक नागरिक को अपने खर्च पर निजी अस्पताल में अपनी पसंद का इलाज कराने का अधिकार है।

इसने 12 सितंबर को मामले में जैन की अंतरिम जमानत 25 सितंबर तक बढ़ा दी।

ईडी ने कथित तौर पर उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से धनशोधन के आरोप में आप नेता को पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया था। इसने जैन को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में उनके खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया था।

सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में उन्हें छह सितंबर, 2019 को निचली अदालत द्वारा नियमित जमानत दी गई थी।

दिल्ली के गांधी नगर बाजार में इमारत में लगी आग पर पाया गया काबू

पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर बाजार में बृहस्पतिवार सुबह एक इमारत में आग लग गई। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग बड़े पैमाने पर नहीं फैल पाई। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे आग लगने की सूचना मिली। इस घटना में किसी के हाताहत होने की सूचना नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी… Continue reading दिल्ली के गांधी नगर बाजार में इमारत में लगी आग पर पाया गया काबू

Delhi Air Pollution: गुलाबी ठंड के साथ ही खराब होना शुरू हुई दिल्ली की हवा

गुलाबी ठंड के साथ अब राजधानी दिल्ली की हवा खराब होनी शुरू हो गई है। हालात ऐसे हो गए है कि लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार सुबह भी आसमान में धुंध छाई हुई थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने Dadasaheb Phalke पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर वहीदा रहमान को बधाई दी

प्रधानमंत्री मोदी ने 69वें राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किए गए सभी कलाकारों को बुधवार को बधाई दी और कहा कि पुरस्कार से सम्मानित प्रत्येक कलाकार ने भारतीय सिनेमा में अनुकरणीय योगदान दिया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को वरिष्ठ अभिनेत्री वहीदा रहमान को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने लोकप्रिय कलाकारों अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट और कृति सैनन सहित 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्य विजेताओं को भी सम्मानित किया।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की पोस्ट में कहा, “ 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित सभी लोगों को बधाई। पुरस्कार ग्रहण करने वाले प्रत्येक शख्स ने भारतीय सिनेमा में अनुकरणीय योगदान दिया है।”

उन्होंने कहा, “ मैं दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित की गईं वहीदा रहमान जी को भी विशेष रूप से बधाई देना चाहता हूं।”

वर्ष 2021 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा अगस्त में की गई थी।

दिल्ली: Chemical Factory में रिसाव, इलाके में लोग बदबू से परेशान

बता दें कि नारायणा गांव में केमिकल फैक्टरी में हाइड्रो कार्बन रिसाव हो गया। जिससे गैस की बदबू चारों तरफ फैल गई।

गौरतलब हो कि अभी दो दिन पहले भी इलाके में ऐसी ही घटना हुई थी जिसके बाद लोगों ने पुलिस के समक्ष इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

मौसम का बदला मिजाज, ठंड से बचने की अब करें तैयारी

ठंड ने सिर्फ राजधानी दिल्ली या उसके करीबी इलाकों में ही दस्तक नहीं दी है बल्कि ग्रामीण इलाकों में तो लोग अब सुबह सुबह हल्के गर्म कपड़े भी पहने रहे हैं। यहां सवाल यह है कि 15 अक्टूबर तक जो मौसम रात के समय में पंखा और एसी चलाने के लिए मजबूर कर रहा था तो वहीं मौसम के बदलते मिजाज से लोगों ने इन दोनों वस्तुओं का इस्तमाल करना लगभग बंद कर दिया है।