NGT ने दिल्ली में बिगड़ती वायु गुणवत्ता, GRAP के उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किया

एनजीटी ने राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मामले में दिल्ली के मुख्य सचिव, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय और एमसीडी के अधिकारियों को नोटिस जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

एनजीटी ने एक मामले की सुनवाई करते हुए नोटिस जारी किया, जिसमें उसने दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में गिरावट और चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के उल्लंघन के संबंध में मीडिया में आईं खबरों के आधार पर स्वत: संज्ञान कार्यवाही शुरू की थी। जीआरएपी के तहत सर्दी के दौरान वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।