'वीर बाल दिवस' के अवसर पर भारत मंडपम में होगा कार्यक्रम, PM नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान की शुरुआत भी करेंगे जिस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर पोषण सेवाओं को बेहतर बनाना है।
दिल्ली के भारत मंडपम में आज वीर बाल दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में मौजूद जनसमूह को संबोधित करेंगे साथ ही वह बच्चों को प्रेरित करने वाली अपनी बातें साझा करेंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान की शुरुआत भी करेंगे जिस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर पोषण सेवाओं को बेहतर बनाना है।
बता दें कि वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेता भी शामिल होंगे। गौरतलब हो कि यह पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने शिक्षा, कला, खेल, नवाचार, समाज सेवा या अन्य क्षेत्रों में अद्वितीय योगदान दिया है।
What's Your Reaction?