विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में एक दर्जन IAS के तबादले, देखिए लिस्ट 

Jul 5, 2024 - 12:06
 17
विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में एक दर्जन IAS के तबादले, देखिए लिस्ट 
विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में एक दर्जन IAS के तबादले, देखिए लिस्ट 
Advertisement
Advertisement

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़: 

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें राज्य चुनाव आयुक्त समेत कई एसीएस और मंडल स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य चुनाव आयुक्त अनुराग अग्रवाल का भी तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर अब आईएएस अधिकारी पंकज अग्रवाल को राज्य चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

भारतीय चुनाव आयोग की ओर से पंकज अग्रवाल की नियुक्ति की गई है। हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश के चुनाव आयुक्त के लिए तीन आईएएस के नाम का पैनल बनाकर भेजा गया था, जिनमें पंकज अग्रवाल, ए मोना श्रीनिवास और पीसी मीणा का नाम शामिल था। 

चुनाव आयोग ने इनमें से पंकज अग्रवाल के नाम पर मुहर लगा दी है। अब उनके नेतृत्व में ही हरियाणा विधानसभा के चुनाव होंगे। मौजूदा मुख्य चुनाव अधिकारी अनुराग अग्रवाल मुख्य सचिव ग्रेड पर पदोन्नत हो चुके हैं। अब  उन्हें पीडब्ल्यूडी, बीएंडआर और सिंचाई व जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

रस्तोगी बनाए नए गृह सचिव 

प्रदेश के नए गृह सचिव का का चार्ज सीनियर आईएएस अनुराग रस्तोगी को सौंप दिया गया। अभी तक यह चार्ज मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद देख रहे थे। 

लोकसभा चुनाव में भी मुख्य सचिव के पास गृह सचिव के अतिरिक्त चार्ज को लेकर काफी विवाद देखने को मिला थी। हालांकि केंद्र सरकार ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए गृह सचिव का चार्ज टीवीएसएन प्रसाद के पास ही रहने दिया। 

इसके अलावा आईएएस आनंद मोहन शरण को लेबर विभाग का एसीएस, अंकुर गुप्ता को सहकारिता और मोहम्मद शाइन को हायर एजुकेशन (कमिश्नर) की जिम्मेदारी दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow