कौन है 32 वोट से जीतने वाले देवेंद्र अत्री? जिन्होंने हरियाणा के 2 दिग्गजों को दी मात 

हरियाणा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक पार्टी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। सभी 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है।

Oct 9, 2024 - 16:15
 15
कौन है 32 वोट से जीतने वाले देवेंद्र अत्री? जिन्होंने हरियाणा के 2 दिग्गजों को दी मात 
Advertisement
Advertisement

हरियाणा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक पार्टी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। सभी 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। तो वहीं उचाना कलां सीट पर सबसे कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां भाजपा के देवेंद्र अत्री ने कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह को मात्र 32 वोटों से हराया। चुनाव आयोग के अनुसार, उचाना कलां सीट से जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला पांचवें स्थान पर रहे। 

दुंष्यत की जमानत जब्त 

इस सीट पर बीजेपी को टक्कर देने की बात तो दूर दुष्यंत अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए हैं। देवेंद्र अत्री को 48,968 वोट मिले जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह को 48,936 वोट मिले। तो वहीं चौटाला को महज 7,950 वोट मिले। बीजेपी के उम्मीदवार देवेंद्र अत्री की बात करें तो वो करोड़पति हैं। उनके पास 2 लाख 50 हजार रुपये की नगद हैं। उनके बैंक खातों में 10 लाख 45 हजार रुपये हैं। देवेंद्र अत्री की सालाना इनकम 12 लाख आठ हजार 440 रुपये है और उन्हें खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow