अब UPI Lite से कर सकते हैं 5 हजार रुपए तक के पेमेंट्स, RBI ने बढ़ाई लिमिट

वहीं, UPI 123Pay से लेन-देन की सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। यानी अब आप UPI Lite वॉलेट से 5 हजार रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं।

Oct 9, 2024 - 16:19
 5
अब UPI Lite से कर सकते हैं 5 हजार रुपए तक के पेमेंट्स, RBI ने बढ़ाई लिमिट
Advertisement
Advertisement

आजकल हर कोई छोटे से छोटे भुगतान के लिए UPI या UPI Lite का इस्तेमाल करता है। UPI के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने UPI Lite से भुगतान की सीमा बढ़ा दी है। बैठक में UPI Lite वॉलेट की सीमा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दी गई है। वहीं, UPI 123Pay से लेन-देन की सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। यानी अब आप UPI Lite वॉलेट से 5 हजार रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं।

क्या है UPI 123Pay फीचर?

UPI 123Pay फीचर फोन यूजर्स के लिए एक इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम है, जो सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से UPI पेमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। UPI 123Pay के जरिए फोन यूजर चार टेक्नोलॉजी ऑप्शन के आधार पर अलग-अलग तरह के लेन-देन कर सकते हैं। इनमें IVR नंबर पर कॉल करना, फीचर फोन में ऐप फंक्शनलिटी, मिस्ड कॉल-बेस्ड और प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट शामिल हैं।

UPI के जरिए 5 लाख रुपये तक टैक्स भर सकते हैं

इसके अलावा रिजर्व बैंक ने UPI के जरिए टैक्स भरने की सीमा भी बढ़ा दी है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अब यूपीआई के जरिए टैक्स भरने की सीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजेक्शन की जा रही है।

UPI का इस्तेमाल और बढ़ेगा

पीडब्ल्यूसी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 2028-29 तक यूपीआई पर कुल ट्रांजेक्शन 439 बिलियन हो जाएंगे जो अभी 131 बिलियन है। इससे पता चलता है कि डिजिटल पेमेंट में 91 फीसदी उछाल आने की संभावना है।

NBFC को लेकर की गई यह घोषणा

RBI ने नॉन-बिजनेस फ्लोटिंग रेट लोन को लेकर बैंकों और NBFC के लिए नई गाइडलाइन भी जारी की है। उन्होंने कहा कि बैंक और एनबीएफसी नॉन-बिजनेस फ्लोटिंग रेट लोन पर फोरक्लोजर चार्ज और प्रीपेमेंट पेनाल्टी नहीं लगा सकते। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि बैंकों और NBFC की वित्तीय स्थिति मजबूत है। बैंकों और NBFC को व्यक्तिगत स्तर पर एक्सपोजर का आकलन करना चाहिए। हालाँकि, कुछ NBFC की वृद्धि को लेकर चिंताएं हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow