पंजाब के राज्यपाल ने गुरदासपुर में बाबा नामदेव यात्री निवास का किया शिलान्यास

Jul 24, 2024 - 08:40
 18
पंजाब के राज्यपाल ने गुरदासपुर में बाबा नामदेव यात्री निवास का किया शिलान्यास
पंजाब के राज्यपाल ने गुरदासपुर में बाबा नामदेव यात्री निवास का किया शिलान्यास

पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने गुरदासपुर जिले के गांव घोमन में शिरोमणि भगत नामदेव जी की स्मृति को समर्पित "संत नामदेव जी यात्री निवास" की आधारशिला रखी।

राज्यपाल ने इस भवन के निर्माण के लिए अपने विवेकाधीन कोष से 1 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। इस भवन में 10 कमरे, 1 हॉल और 1 रसोईघर होगा। इस भवन का उद्देश्य देश भर से इस पवित्र स्थान पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा प्रदान करना है।

उल्लेखनीय है कि भगत नामदेव जी ने देश के विभिन्न भागों की यात्रा की, जिसकी शुरुआत महाराष्ट्र से हुई और अंत में वे पंजाब पहुंचे, जहां उन्होंने घोमन गांव और निकटवर्ती भट्टीवाल गांव में प्रवास किया।

भगत नामदेव जी ने अपने जीवन के 18 वर्ष घोमन में बिताए और 1350 में उन्हें घोमन में ही ज्ञान की प्राप्ति हुई। घोमन गांव में ही भगत नामदेव जी की समाधि मौजूद है, जहां दुनिया भर से श्रद्धालु मत्था टेकने आते हैं।

भगत नामदेव जी का जन्म 1270 में महाराष्ट्र के नरसी वामनी गांव में हुआ था। वे भक्ति आंदोलन के एक प्रमुख संत थे, जिन्होंने हमेशा असमानता को समाप्त करने का आह्वान किया।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में 18 रागों के अंतर्गत भगत नामदेव जी के 61 शबद शामिल हैं, जो पूरी मानवता के लिए प्रकाश की किरण हैं। भगत नामदेव जी का पूरा जीवन मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है और हर व्यक्ति को इससे मार्गदर्शन लेने की जरूरत है।

भगत नामदेव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर गांव घोमन में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उन्हें श्रद्धांजलि देने आते हैं।

गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के अंतर्गत 10 एकड़ में फैले शिरोमणि भगत नामदेव जी के नाम पर गुदरसपुर के किशनकोट में एक सरकारी डिग्री कॉलेज की स्थापना की गई, जिसमें 500 छात्र अध्ययन कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले 2 वर्षों से 'पालकी सोहेला पत्रकार संघ' महाराष्ट्र से पंजाब तक साइकिल यात्रा का आयोजन कर रहा है, जिसका चंडीगढ़ में पंजाब के राज्यपाल स्वयं स्वागत करते हैं।

इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव के शिवा प्रसाद, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता के प्रमुख सचिव नीलकंठ अवध, गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल, एसएसपी बटाला मैडम अश्वनी गोटियाल, एसडीएम बटाला डॉ. शायरा भंडारी भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow