बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक, वन विभाग ने पकड़ने के लिए बिछाया नया जाल

आपने टीवी पर मोगली का कार्टून जरूर देखा होगा। जिसमें भेड़िये का परिवार एक बच्चे को गोद लेता है। और उसका नाम मोगली रखता है।

Sep 2, 2024 - 15:43
 15
बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक, वन विभाग ने पकड़ने के लिए बिछाया नया जाल

आपने टीवी पर मोगली का कार्टून जरूर देखा होगा। जिसमें भेड़िये का परिवार एक बच्चे को गोद लेता है। और उसका नाम मोगली रखता है। कहानी में भेड़िये को कुछ इस तरह दिखाया गया है कि वो इंसानों के लिए जरा भी खतरनाक नहीं है। लेकिन इन दिनों उत्तर प्रदेश के बहराइच में जो हो रहा है वो इस कार्टून की कहानी से एकदम अलग है। 

भेड़ियों को पकड़ने के लिए टेडी डॉल का किया जा रहा इस्तेमाल 

दरअसल बहराइच में भेड़िये आदमखोर हो गए हैं। कहानी में जिस तरह बच्चों को सॉफ्ट टारगेट बनाया गया है। अब असल में भी भेड़िये बच्चों को टारगेट बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बहराइच में छह भेड़ियों के झुंड ने 17 जुलाई से अब तक छह बच्चों और एक महिला को मार डाला है। वन विभाग ने इनमें से 4 भेड़ियों को पकड़ लिया है। लेकिन अभी भी दो भेड़िये फरार हैं।  जिन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग रंग-बिरंगी टेडी डॉल का इस्तेमाल कर रहा है। खास बात ये है कि इन 'डॉल' को बच्चों के यूरिन में भिगोया गया है, ताकि इनसे बच्चों जैसी गंध आए। और भेड़िये इनकी तरफ खिंचे चले आएं। इस तरह भेड़ियों को पकड़ा जा सकता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow