Weather news: आज दिल्ली पर मेहरबान होंगे बादल! हिमाचल में बाढ़-भूस्खलन से हालात खराब
उत्तर भारत में मानसूनी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। हालांकि दिल्ली-यूपी समेत पूरे एनसीआर तीन दिन से भारी बारिश नहीं पड़ी है।

उत्तर भारत में मानसूनी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। हालांकि दिल्ली-यूपी समेत पूरे एनसीआर तीन दिन से भारी बारिश नहीं पड़ी है। जिससे उमस हो गई है। शुक्रवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की और कहीं थोड़ी अच्छी वर्षा हुई। लेकिन उमस भरी गर्मी से तब भी निजात नहीं मिली। पसीने से दिल्ली वासियों का हाल बेहाल ही रहा।
आज हो सकती है भारी बारिश
वहीं, मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आज दिल्ली हरियाणा समेत पंजाब यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और झारखंड आदि राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने के भी आसार हैं।
मंडी जिले से लापता 56 लोगों की तलाश जारी
हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित मंडी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी आई है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के बाद सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
What's Your Reaction?






