50 साल का इंतजार खत्म, राजपुरा-मोहाली नई रेल लाइन को मिली केंद्र की मंजूरी
इस परियोजना का ऐलान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने किया था।
राजपुरा-मोहाली 18 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की लागत लगभग 443-450 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस नई रेल लाइन से मालवा क्षेत्र के 13 जिले सीधे चंडीगढ़ से जुड़ जाएंगे और राजपुरा-अंबाला रूट पर दबाव कम होगा।
इस लाइन के बनने से मोहाली और राजपुरा के बीच यात्रा का समय कम होगा और व्यापार, औद्योगिक गतिविधियों को बल मिलेगा। साथ ही, चंडीगढ़ से मालवा क्षेत्र, राजपुरा, पटियाला, संगरूर तक रेल संपर्क में सुधार होगा। इस परियोजना का ऐलान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने किया था।
श्रीगंगानगर-चंडीगढ़ रूट पर रेलवे परिचालन पहले से ही है, जिसमें उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस जैसी ट्रेने चलती हैं। श्रीगंगानगर से चंडीगढ़ के बीच ट्रेन का सफर करीब 8 घंटे का है।
What's Your Reaction?