वाराणसी एयरपोर्ट रोड पर 15 फीट गहरा गड्ढा हुआ, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ते को किया बंद
इस बीच एक बैरिकेडिंग भी धंसती सड़क में धंस गई। इससे लोग भाग खड़े हुए। सुरक्षा के लिहाज से रूट डायवर्ट किया गया। संयोग रहा कि उस समय यातायात कम था।

बाबतपुर से शहर आने वाले मुख्य मार्ग पर गिल्ट बाजार चौराहे पर गुरुवार सुबह करीब छह बजे सड़क धंस गई। व्यस्त सड़क के बीचोंबीच 12 फीट व्यास और 15 फीट गहरा गड्ढा बन गया। इससे इस सड़क से गुजरने वाले लोग सहम गए। राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।
पास की पुलिस चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए गड्ढे को बैरिकेडिंग से बंद कर दिया, ताकि कोई और हादसा न हो। इस बीच एक बैरिकेडिंग भी धंसती सड़क में धंस गई। इससे लोग भाग खड़े हुए। सुरक्षा के लिहाज से रूट डायवर्ट किया गया। संयोग रहा कि उस समय यातायात कम था।
सड़क पर कोई छोटा-बड़ा वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना जान-माल का गंभीर नुकसान हो सकता था। कारण यह है कि यह इलाका बाजार और मुख्य सड़क से सटा हुआ है। पास में ही एक स्कूल भी है। यहां वाहनों और पैदल यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है। सड़क धंसने के बाद जलकल, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति देखी।
हैरानी की बात यह है कि समस्या का कारण जाने बिना ही पीडब्ल्यूडी ने करीब चार हजार फीट बालू डालकर गड्ढे को भर दिया। दो दिन पहले चौराहे पर धंसी सड़क में रोडवेज की बस फंस गई थी और बड़ा हादसा होते-होते टल गया था। वर्ष 2012 में एलएनटी कंपनी ने यहां सीवर पाइप लाइन बिछाई थी। आशंका है कि लीकेज के कारण सड़क बार-बार धंस रही है। इसके बाद भी जलकल और पीडब्ल्यूडी इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है, जबकि बाबतपुर को जोड़ने वाली सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत सड़क, नाली और सुंदरीकरण की उच्च प्राथमिकता में है।
इसके बाद भी स्थानीय लोगों में इस स्थिति को लेकर आक्रोश है। वार्ड नंबर 31 के पार्षद संदीप रघुवंशी ने आरोप लगाया कि पहले एलएनटी ने सीवर पाइप लाइन बिछाते समय गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया। इसके कारण आए दिन सड़क धंस जाती है। यदि ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ी घटना भी हो सकती है।
What's Your Reaction?






