Uttar Pradesh: कफ सिरप केस में बड़ा एक्शन, सरगना शुभम जायसवाल की 38 करोड़ की संपत्ति होगी सील

कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी संसद से लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा तक राजनीतिक घमासान देखने को मिला। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाते रहे

Dec 28, 2025 - 15:02
 16
Uttar Pradesh: कफ सिरप केस में बड़ा एक्शन, सरगना शुभम जायसवाल की 38 करोड़ की संपत्ति होगी सील

कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी संसद से लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा तक राजनीतिक घमासान देखने को मिला। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाते रहे। इसी बीच अब वाराणसी पुलिस प्रशासन ने इस मामले के कथित सरगना शुभम जायसवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, शुभम जायसवाल और उसके परिजनों की करीब 38 करोड़ रुपये की संपत्ति को कोर्ट के निर्देश पर सील किया जा सकता है। यह कार्रवाई नए कानूनी प्रावधानों के तहत की जा रही है, जिनमें अपराध से अर्जित संपत्ति को विवेचना के दौरान ही जब्त करने का अधिकार दिया गया है।

एक हफ्ते का अल्टीमेटम, नहीं दी जानकारी तो होगी सीलिंग

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि एसआईटी ने जांच के दौरान शुभम जायसवाल और उसके परिवार से जुड़ी लगभग 38 करोड़ रुपये की संपत्ति की पहचान कर कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए उन्हें एक सप्ताह का समय दिया है। इस अवधि में उन्हें अपनी सभी व्यावसायिक गतिविधियों और संपत्ति के स्रोतों की प्रामाणिक जानकारी देनी होगी।अगर तय समय के भीतर संतोषजनक दस्तावेज और जानकारी पेश नहीं की जाती है, तो संबंधित संपत्तियों को सील कर दिया जाएगा।

50 से ज्यादा गिरफ्तारियां, शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम

कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले में अब तक 50 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल की तलाश जारी है और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। कोर्ट के नोटिस के बाद प्रशासनिक और पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि यदि शुभम जायसवाल या उसके परिजन निर्धारित समय में सही जानकारी नहीं देते हैं, तो आने वाले सप्ताह में उनकी करोड़ों की संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई तय है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow