अमेरिका में ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ बना कानून, ट्रंप ने पिकनिक के दौरान किए हस्ताक्षर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बिग ब्यूटीफुल बिल नाम से चर्चित विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए और इसी के साथ टैक्स कटौती और व्यय विधेयक (बिग ब्यूटीफुल बिल) कानून बन गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बिग ब्यूटीफुल बिल नाम से चर्चित विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए और इसी के साथ टैक्स कटौती और व्यय विधेयक (बिग ब्यूटीफुल बिल) कानून बन गया है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को आयोवा स्टेट फेयरग्राउंड में अपने समर्थकों के बीच टैक्स कटौती और व्यय विधेयक संसद से पारित होने का जश्न मनाया।
पिकनिक के दौरान ट्रंप ने इस कानून पर हस्ताक्षर किए
बिग ब्यूटीफुल बिल नाम से चर्चित इस विधेयक को संसद से मंजूरी को ट्रंप की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है। राष्ट्रपति ने शुक्रवार शाम को व्हाइट हाउस के सैन्य परिवार पिकनिक के दौरान इस कानून पर हस्ताक्षर किए। यह कानून मेडिकेड जैसे सरकारी लाभों में भारी कटौती करेगा और आव्रजन प्रवर्तन के लिए धन में वृद्धि करेगा। इस विधेयक में सीमा सुरक्षा, सेना और सामूहिक निर्वासन के लिए खर्च बढ़ाने का प्रावधान किया गया है।
What's Your Reaction?






