PM मोदी से मिलीं चैंपियन बेटियां, आज राष्ट्रपति मुर्मू से मिलेगी वर्ल्ड चैम्पियन महिला क्रिकेट टीम
प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और पूरे टूर्नामेंट के दौरान दिखाए गए उनके जज़्बे, संघर्ष और शानदार वापसी की सराहना की
आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम इंडिया ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, यह मुलाकात पीएम आवास पर हुई, रविवार को भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और पूरे टूर्नामेंट के दौरान दिखाए गए उनके जज़्बे, संघर्ष और शानदार वापसी की सराहना की, उन्होंने कहा कि टीम ने शुरुआती हार और सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के बावजूद जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है वहीं, आज वर्ल्ड चैम्पियन महिला टीम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेगी, जहां खिलाड़ी अपने अनुभव और जीत के खास पलों को राष्ट्रपति के साथ साझा करेंगी।
What's Your Reaction?