अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीन को चेतावनी, 1 नवंबर से चीन पर 155% टैरिफ लगाने का किया एलान
व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रूस से कच्चा तेल खरीदने पर चीन पर टैरिफ लगाने के सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि एक नवंबर से, चीन पर लगभग 155 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ये चीन के लिए टिकाऊ होगा, वो चीन के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहते हैं।
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन को चेतावनी दी, कि अगर चीन ने हमारे साथ डील नहीं की तो हम उन पर 155 फीसदी का टैरिफ लगा देंगे।
व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रूस से कच्चा तेल खरीदने पर चीन पर टैरिफ लगाने के सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि एक नवंबर से, चीन पर लगभग 155 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ये चीन के लिए टिकाऊ होगा, वो चीन के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहते हैं।
लेकिन चीन पिछले कुछ सालों में हमारे साथ बहुत कठोर रहा है, क्योंकि हमारे राष्ट्रपति व्यापारिक दृष्टि से समझदार नहीं थे, उन्होंने चीन और हर दूसरे देश को हमारा फायदा उठाने दिया, बता दे कि अमेरिका ने 10 अक्टूबर को चीन पर 100 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी थी।
दरअसल चीन ने कई रेयर अर्थ मटेरियल्स को लेकर नए नियम जारी किए हैं, इन नियमों के तहत कोई भी कंपनी चीन से रेयर खनिज खरीदकर बाहर बेचना चाहती तो पहले सरकार से लाइसेंस लेना पड़ेगा।
What's Your Reaction?