हरिद्वार: खानपुर MLA के दफ्तर में पूर्व भाजपा विधायक ने की फायरिंग, हुए गिरफ्तार

जब पूरा देश रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस मनाया रहा था, उस वक्त उत्तराखंड के रुड़की में दो नेताओं के बीच ‘गैंगवार’ जैसा माहौल बन गया। बता दें आरोप है कि रविवार को चैंपियन और उनके समर्थक बड़ी संख्या में उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ करते हुए समर्थकों से मारपीट कर दी।

Jan 26, 2025 - 21:38
 26
हरिद्वार:  खानपुर MLA के दफ्तर में पूर्व भाजपा विधायक ने की फायरिंग,  हुए गिरफ्तार
Advertisement
Advertisement

जब पूरा देश रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस मनाया रहा था, उस वक्त उत्तराखंड के रुड़की में दो नेताओं के बीच ‘गैंगवार’ जैसा माहौल बन गया। बता दें आरोप है कि रविवार को चैंपियन और उनके समर्थक बड़ी संख्या में उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ करते हुए समर्थकों से मारपीट कर दी। इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई है। कुछ देर बाद विधायक उमेश कुमार भी वहां पहुंच गए।

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, उमेश कुमार को धमकी भी देते नजर आए। वहीं, देर शाम देहरादून में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन को मामले में हिरासत में ले लिया और अब पूर्व विधायक से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के बीच शनिवार को अपशब्द कहने को लेकर विवाद हो गया था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow