दिल्ली-NCR पर 'कोहरे और पॉल्यूशन' का डबल अटैक, कई जगहों पर AQI 360 के पार
आरके पुरम में AQI 380, अक्षरधाम के पास 360 और ITO क्षेत्र में 361 एक्यूआई दर्ज किया गया है, हालात को देखते हुए दिल्ली में GRAP-2 लागू कर दिया गया है। वहीं AIIMS और ITO जैसे क्षेत्रों में दृश्यता बेहद कम हो गई है और सांस की समस्याएं बढ़ने लगी हैं।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 360 से ऊपर दर्ज किया गया।
जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है, आरके पुरम में AQI 380, अक्षरधाम के पास 360 और ITO क्षेत्र में 361 एक्यूआई दर्ज किया गया है, हालात को देखते हुए दिल्ली में GRAP-2 लागू कर दिया गया है। वहीं AIIMS और ITO जैसे क्षेत्रों में दृश्यता बेहद कम हो गई है और सांस की समस्याएं बढ़ने लगी हैं।
What's Your Reaction?