UP News : श्रीराम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, हिरासत में आरोपी… अयोध्या में हाई अलर्ट
गणतंत्र दिवस से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है, क्योंकि, जब श्रीराम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
गणतंत्र दिवस से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है, क्योंकि, जब श्रीराम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हलांकि सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।
गोंडा का रहने वाला है आरोपी
पुलिस ने कॉल ट्रैक कर धमकी देने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आरोपी गोंडा जिले का निवासी है। सूत्रों का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं बताई जा रही है, हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
बीते रात शनिवार को किया गया कॉल
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात करीब 10:30 बजे डायल 112 पर फोन कर श्रीराम मंदिर को निशाना बनाने की बात कही गई थी। इसके बाद अयोध्या पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कॉलर को पकड़ लिया। फिलहाल इंटेलिजेंस एजेंसियों के अधिकारी भी उससे पूछताछ कर रहे हैं, ताकि यह साफ हो सके कि यह सिर्फ अफवाह थी या इसके पीछे किसी साजिश की आशंका है।
हाई अलर्ट पर अयोध्या पुलिस
अयोध्या कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक की ओर से जारी बयान में बताया गया कि 24 जनवरी 2026 की रात रामकरन पुत्र मुन्नालाल, निवासी मल्हान पुरवा दुल्हापुर, थाना नवाबगंज, जनपद गोंडा ने डायल 112 पर कॉल कर राम मंदिर में ब्लास्ट की सूचना दी थी। कॉलर के मोबाइल नंबर के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है। साथ ही, अयोध्या को हाई अलर्ट पर रखा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने से रोका जा सके।
What's Your Reaction?