Bihar : RJD सुप्रीमो लालू यादव की राजनीतिक पारी समाप्त, राजद के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने तेजस्वी यादव
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक पटना स्थित मौर्या होटल में आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए तेजस्वी यादव को राजद का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक पटना स्थित मौर्या होटल में आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए तेजस्वी यादव को राजद का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है।
लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में लिया गया निर्णय
बैठक की अध्यक्षता खुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने की। इस दौरान लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और संजय यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। देशभर से आए करीब 200 प्रतिनिधि और कार्यकारिणी सदस्य भी बैठक में शामिल हुए।
नई जिम्मेदारी संभालेंगे तेजस्वी यादव
सूत्रों के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव स्वास्थ्य कारणों और भविष्य की राजनीतिक रणनीति को ध्यान में रखते हुए धीरे-धीरे नेतृत्व की जिम्मेदारी तेजस्वी यादव को सौंपने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। तेजस्वी को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना इसी प्रक्रिया का अहम हिस्सा माना जा रहा है।
आगामी चुनावों को देखते हुए लिया फैसला
बताया जा रहा है कि आने वाले चुनावों और संगठन को और मजबूत करने के लिए पार्टी को सक्रिय और ऊर्जावान नेतृत्व की जरूरत महसूस हो रही थी। तेजस्वी यादव पहले से ही बिहार में विपक्ष के प्रमुख चेहरे हैं और अब इस नई जिम्मेदारी के साथ उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर फैसले लेने का अधिकार भी मिल गया है। तेजस्वी यादव को यह जिम्मेदारी देकर राजद ने साफ संकेत दिया है कि पार्टी भविष्य की राजनीति में युवाओं की भूमिका को प्राथमिकता देना चाहती है। माना जा रहा है कि इस फैसले से युवा मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के बीच सकारात्मक संदेश जाएगा।
What's Your Reaction?