Uttar Pradesh : बहराइच में भेड़ियों का आतंक, पिछले 3 महीने में 9 लोगों को बनाया शिकार

जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक बार फिर भेड़ियों का आतंक देखने को मिला। जहां गांव गोडहिया मल्लहनपुरवा में खेल रहे 5 वर्षीय मासूम बच्चे पर दो भेड़ियों ने हमला कर दिया।

Nov 29, 2025 - 15:48
 39
Uttar Pradesh : बहराइच में भेड़ियों का आतंक, पिछले 3 महीने में 9 लोगों को बनाया शिकार

जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक बार फिर भेड़ियों का आतंक देखने को मिला। जहां गांव गोडहिया मल्लहनपुरवा में खेल रहे 5 वर्षीय मासूम बच्चे पर दो भेड़ियों ने हमला कर दिया। एक भेड़िए ने बच्चे की गर्दन दबोच ली, जबकि दूसरे ने उसके हाथ और पैर नोच लिए। ग्रामीणों के शोर मचाने पर भेड़िए बच्चे को खेत में छोड़कर भाग गए, लेकिन गंभीर रूप से घायल मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

खेलते के दौरान हुई घटना

घटना शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे की है। बच्चा घर के सामने खेल रहा था, तभी खेतों की ओर से आए दो भेड़ियों ने अचानक हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी राजेंद्र सिंह ने बताया “दो भेड़िए आए, एक ने बच्चे की गर्दन पकड़ी और दूसरे ने हथेली। हम लाठी-डंडे लेकर भागे, लेकिन वह उसे करीब 500 मीटर दूर खेत में खींच ले गए।” ग्रामीणों ने खेत में पहुंचकर देखा तो बच्चा बुरी तरह जख्मी था।

परिजन ले गए अस्पताल

परिजन तुरंत बच्चे को कैसरगंज अस्पताल ले गए। वहां से बहराइच जिला अस्पताल, फिर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही रात करीब 11:30 बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि शरीर पर गहरे जख्म और खून की भारी कमी थी।

नौ लोगों को बनाया शिकार

पिछले कुछ महीनों में बहराइच में भेड़ियों के हमले लगातार बढ़े हैं। अब तक 8 बच्चों और 1 महिला को शिकार बना चुका है। CM योगी आदित्यनाथ खुद हालात का जायजा लेने बहराइच जा चुके हैं और उन्होंने भेड़ियों को मारने के आदेश दिए थे। अब तक 4 भेड़ियों का एनकाउंटर किया जा चुका है, लेकिन हमले जारी हैं।

वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। DFO राम सिंह यादव ने बताया  “जंगली जानवर के हमले की पुष्टि हुई है। आसपास के जंगलों और खेतों की ड्रोन से निगरानी कराई जा रही है। तीन पिंजरे लगाए गए हैं और कॉम्बिंग ऑपरेशन चल रहा है।” विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि छोटे बच्चों को अकेला न छोड़ें और रात में घरों के आसपास पहरा दें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow