शी जिनपिंग को मारने की साजिश... तख्तापलट की कोशिश ?

चीन में इन दिनों राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तख्तापलट की चर्चाएं तेज हो गई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल में चीनी सेना के सबसे ताकतवर जनरल झांग यूश्या और रणनीति प्रमुख ल्यू इेनली को शक के घेरे में रखा गया है।

Jan 25, 2026 - 17:53
Jan 25, 2026 - 17:53
 34
शी जिनपिंग को मारने की साजिश... तख्तापलट की कोशिश ?

चीन में इन दिनों राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तख्तापलट की चर्चाएं तेज हो गई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल में चीनी सेना के सबसे ताकतवर जनरल झांग यूश्या और रणनीति प्रमुख ल्यू इेनली को शक के घेरे में रखा गया है। हालांकि चीनी सरकार का कहना है कि इन दोनों को भ्रष्टाचार, अनुशासन उल्लंघन और सेना में साफ-सफाई अभियान के तहत पूछताछ की जा रही है, लेकिन कनाडा में रह रहीं चीनी लेखिका शेंग शुए ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि शी जिनपिंग के खिलाफ चीन में तख्तापलट की कोशिश की गई है।

शी जिनपिंग का तख्तापलट हो सकता है क्या ?

लेखिका शेंग शुए के अनुसार 18 जनवरी 2026 की शाम जनरल झांग यूश्या और रणनीति प्रमुख ल्यू इेनली ने शी जिनपिंग के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बनाई थी। जानकारी के अनुसार शी जिनपिंग उस शाम पश्चिमी बीजिंग के जिंगशी होटल में रुकने वाले थे। चीनी राष्ट्रपति का कुछ वर्षों तय निवास स्थना नहीं है, वह कुछ समय के बाद अपने निवास स्थान को बदलते रहते हैं। यह फैसला उनके सुरक्षा कारणों की वजह से लिया गया है। साथ ही, ऐसा करने से उनके गतिविधियों पर ध्यान रखना मुश्किल हो जाता है। इसी बीच जनरल झांग यूश्या और रणनीति प्रमुख ल्यू इेनली ने योजना बनाई थी कि शी जिनपिंग को हिरासत में लेकर सत्ता परिवर्तन कर दिया जाएगा, लेकिन उनकी यह योजना विफल हो गई। 

जनरल झांग यूश्या का प्लान कैसे हुआ फेल ?

लेखिका शेंग शुए के अनुसार तख्तापलट की योजना ऑपरेशन से ठीक दो घंटे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तक पहुंच गई थी। शेंग शुए के दावे के अनुसार या तो शी जिनपिंग ने पहले से ही झांग यूश्या के आसपास अपने भरोसेमंद लोग तैनात कर रखे थे या फिर अंतिम समय में किसी ने योजना का भंडाफोड़ कर दिया। जानकारी मिलते ही शी जिनपिंग ने तुरंत होटल छोड़ दिया और जवाबी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी।

जिंगशी होटल में मुठभेड़ का दावा

सूत्रों का कहना है कि झांग यूश्या के समर्थकों को यह अंदेशा नहीं था कि उनकी योजना उजागर हो चुकी है। तय समय पर जब वे आगे बढ़े, तो जिंगशी होटल में शी जिनपिंग की ओर से तैनात सुरक्षा बलों से उनकी भिड़ंत हो गई। इस दौरान गोलियां चलीं। दावा किया गया है कि इस संघर्ष में शी के निजी सुरक्षा दल के नौ जवान मारे गए, जबकि झांग के कई समर्थक भी मारे गए।

नाकाम तख्तापलट के बाद तेज कार्रवाई

इस कथित घटना के बाद शी जिनपिंग ने झांग यूश्या और ल्यू झेनली की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए। बताया जा रहा है कि उसी रात उनके परिवारों को भी हिरासत में ले लिया गया है। शेंग शुए के अनुसार, झांग ने अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर नहीं भेजा, इसलिए कि ऐसा करने से तख्तापलट का संदेह और गहरा सकता था।

शी जिनपिंग और उनके परिवार की बढ़ाई गई सुरक्षा

शेंग शुए का दावा है कि इस कथित साजिश से शी जिनपिंग गहराई से प्रभावित हुए। एहतियातन उनकी मां और बहन को शेनझेन के एक गेस्ट हाउस में कड़ी सुरक्षा में रखा गया और पूरे परिसर को सील कर दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।