'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का दूसरा चरण शुरू, अरविंद केजरीवाल और CM मान ने दी हरी झंडी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य की जनकल्याण योजनाओं की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए धूरी से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत की
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य की जनकल्याण योजनाओं की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए धूरी से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे।
इस योजना के तहत राज्य सरकार बुजुर्गों को नि:शुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर प्रदान कर रही है, ताकि सभी धर्मों के श्रद्धालु अपने-अपने प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकें।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के समग्र विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता दे रही है। एक ओर जहां पंजाब में औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जनता को सरकारी खर्चे पर बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में भी लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?