दिल्ली की हवा बनी दमघोंटू, NDMC ने वाहनों का पार्किंग शुल्क किया दोगुना
ग्रेप चरण-दो के निरस्त होने तक नई दिल्ली में उसकी सभी ऑफ-स्ट्रीट और इनडोर पार्किंग स्थलों पर नई दरें लागू रहेंगी।
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) ने बड़ा फैसला लेते हुए नई दिल्ली इलाके में वाहनों की गतिविधियों को कम करने पार्किंग शुल्क दोगुना करने का एलान किया है।
NDMC ने यह कदम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों और ग्रेप-2 लागू होने के तहत उठाया गया है, परिषद ने बताया कि ग्रेप चरण-दो के निरस्त होने तक नई दिल्ली में उसकी सभी ऑफ-स्ट्रीट और इनडोर पार्किंग स्थलों पर नई दरें लागू रहेंगी।
आदेश के मुताबिक, अब चारपहिया वाहनों की पार्किंग फीस 20 से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति घंटा, दुपहिया वाहनों की दर 10 से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति घंटा कर दी गई है, इसी तरह बसों के लिए शुल्क 150 से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति घंटा कर दिया गया है।
What's Your Reaction?