दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट
गौरतलब हो कि दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी 2025 को होगा और मतगणना 8 फरवरी 2025 को की जाएगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। इसी के साथ ही चुनाव की नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में कांग्रेस ने अब पांच नए उम्मीदवारों के नामों की नई लिस्ट जारी की है। बता दें कि कांग्रेस अब तक 68 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है।
कांग्रेस की नई लिस्ट के अनुसार प्रत्याशियों की सूची
1. बवाना (SC) - सुरेंद्र कुमार
2. रोहिणी - सुमेश गुप्ता
3. करोल बाग (SC) - राहुल धानक
4. तुगलकाबाद - वीरेंद्र बिधूड़ी
5. बदरपुर - अर्जुन भड़ाना
बता दें कि इससे एक दिन पहले ही कांग्रेस ने 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था जो कि इस प्रकार
किराड़ी से राजेश गुप्ता
मॉडल टाउन से कुंवर करन सिंह
पटेल नगर से पूर्व सांसद कृष्णा तीरथ
हरिनगर से प्रेम शर्मा
जनकपुरी से हरबानी कौर
विकासपुरी से जितेंद्र सोलंकी
नजफगढ़ से सुषमा यादव
पालम से मांगे राम
आरके पुरम से विशेष टोकस
ओखला से अरीबा खान
विश्वास नगर से राजीव चौधरी
गांधी नगर से कमल अरोड़ा
शाहदरा से जगत सिंह
घोंडा से भीष्म शर्मा
गोकलपुर से ईश्वर बागड़ी
मुंडका से धर्मपाल लकड़ा
कांग्रेस इस बार चुनाव में मजबूत स्थिति बनाने का प्रयास कर रही है, खासकर आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ, जिसे वह अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी मानती है। पार्टी ने यह भी संकेत दिया है कि वह पिछले चुनावों में मिली हार से सीख लेकर इस बार अधिक प्रभावी रणनीति अपनाने की कोशिश कर रही है।
गौरतलब हो कि दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी 2025 को होगा और मतगणना 8 फरवरी 2025 को की जाएगी।
What's Your Reaction?