भारी बारिश के कारण चक्की दरिया में तेज बहाव, पुराना पुल बहा...नया पुल भी किया गया बंद
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सहयोग करें और सुरक्षित मार्गों का ही प्रयोग करें।
पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से पंजाब में दरिया उफान पर बह रही है, तेज बहाव के कारण दरिया का पुराना बंद पड़ा पुल बह गया जबकि प्रशासन की ओर से लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए पुल को भी बंद कर दिया गया है।
लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पठानकोट से जालंधर जाने वाले वाहनों को गुरदासपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया है, वहीं जालंधर से पठानकोट आने वाले लोगों के लिए भी यही व्यवस्था की गई है, साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सहयोग करें और सुरक्षित मार्गों का ही प्रयोग करें।
What's Your Reaction?