आज से महंगा हुआ दिल्ली मेट्रो का सफर, DMRC ने 8 साल बाद किया बदलाव
दिल्ली मेट्रो की तरफ से बताया गया है कि यह किराया बहुत ही न्यूनतम सीमा में बढ़ाया गया है।
दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर है कि दिल्ली मेट्रो के किराये में वृद्धि की गई है। आज यानी 25 अगस्त से दिल्ली मेट्रो में सफर करना महंगा हो गया है। मेट्रो के किराये में 1रुपए से 4 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
दिल्ली मेट्रो की तरफ से बताया गया है कि यह किराया बहुत ही न्यूनतम सीमा में बढ़ाया गया है। अब यात्रियों को बढ़ी हुई दरों के साथ यात्रा करनी होगी।
नए किराए के मुताबिक, सामान्य दिनों में 0-2 किलोमीटर की यात्रा का किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये, 2-5 किलोमीटर तक का किराया 20 रुपये से बढ़कर 21 रुपये, 5-12 किलोमीटर की यात्रा का किराया 30 रुपये से बढ़कर 32 रुपये और 12-21 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 40 रुपये से बढ़कर 43 रुपये, 21-32 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 50 रुपये से बढ़कर 54 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए 60 रुपये से बढ़ाकर 64 रुपये हो गया है।
What's Your Reaction?