निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब-तक चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
निक्की के परिजनों के मुताबिक शादी के बाद से ही दोनों बहनों को दहेज के लिए टॉर्चर किया जा रहा था।
निक्की हत्याकांड मामले में एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है, पुलिस ने निक्की की सास और जेठ के बाद अब उसके ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की की उसके पति, सास, ससुर और जेठ ने मारपीट करने के बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, जहां निक्की ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया था इस पूरी घटना का निक्की की बड़ी बहन कंचन ने वीडियो बना लिया था और इस पूरे मामले में चार लोगों पर गंभीर आरोप लगाए जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि निक्की और उसकी बड़ी बहन कंचन दो बहनों की शादी एक ही घर के दो भाइयों से साल 2016 में हुई थी, निक्की के परिजनों के मुताबिक शादी के बाद से ही दोनों बहनों को दहेज के लिए टॉर्चर किया जा रहा था।
What's Your Reaction?