आज PM मोदी महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात, 'बीमा सखी' योजना का करेंगे शुभारंभ 

इस योजना से जुड़ने वाली महिलाओं को पहले वर्ष हर महीने 7 हजार रुपये, दूसरे साल प्रति माह 6 हजार रुपये और तीसरे वर्ष प्रति माह 5 हजार रुपये वेतनमान मिलेगा।

Dec 9, 2024 - 07:15
 99
आज PM मोदी महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात, 'बीमा सखी' योजना का करेंगे शुभारंभ 
Advertisement
Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को मोदी सरकार बड़ा गिफ्ट देने जा रही है जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पानीपत से करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज करीब 2 बजे पानीपत पहुंचेंगे जहां वह 'बीमा सखी' योजना की शुरुआत करेंगे, उसका उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना है। 

बता दें कि 'बीमा सखी' योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम के सहयोग से चलाया जाएगा जिसके तहत महिलाओं को बीमा संबंधी प्रशिक्षण देकर उन्हें बीमा सखी के रूप में नियुक्ति दी जाएगी। इस योजना को विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा जागरुकता बढ़ाने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। 

इस योजना से जुड़ने वाली महिलाओं को पहले वर्ष हर महीने 7 हजार रुपये, दूसरे साल प्रति माह 6 हजार रुपये और तीसरे वर्ष प्रति माह 5 हजार रुपये वेतनमान मिलेगा। इसके अलावा 'बीमा सखी' जितनी संख्या में बीमा करेंगी, उनका कमीशन भी उन्हें अलग से दिया जाएगा जबकि महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये अतिरिक्त धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। शुरूआती चरण में करीब 35 हजार महिलाओं को इस योजना का हिस्सा बनाने का प्रयास किया जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow