UP के कई जिलों में तनाव, CM योगी ने पुलिस को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि उपद्रवियों पर ऐसी निर्णायक कार्रवाई होनी चाहिए जिससे वह दोबारा अराजकता फैलाने की सोच भी न सकें
बरेली, कानपुर और मुरादाबाद की घटना के बाद से ही यूपी के कई जिलों में तनाव का माहौल है, प्रदेश की कानून व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक्शन मोड में हैं। इसी बीच उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और अफसरों को कानपुर-मुरादाबाद की घटनाओं को लेकर उपद्रवियों पर निर्णायक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि उपद्रवियों पर ऐसी निर्णायक कार्रवाई होनी चाहिए जिससे वह दोबारा अराजकता फैलाने की सोच भी न सकें, उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि दशहरा बुराई और आतंक के दहन का प्रतीक है और इस पावन अवसर पर उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई हो और कोई भी उपद्रवी बच ना सकें।
मुख्यमंत्री योगी ने वीडियो फुटेज और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के जरिए हर उपद्रवी को चिन्हित करने का आदेश दिया है और साथ ही कानपुर, वाराणसी और मुरादाबाद जैसे जिलों में हुई घटनाओं पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने और उपद्रवियों की संपत्ति की जांच तक करने के निर्देश दिए।
What's Your Reaction?