Mahakumbh 2025: महाकुंभ में होगी योगी कैबिनेट की बैठक, सभी मंत्री लगाएंगे संगम में डुबकी
इसी बीच महाकुंभ में सीएम योगी की अगुवाई में यूपी कैबिनेट की बैठक की भी तैयारियां हो रही हैं। जिसमें यूपी सरकार के तमाम मंत्री हिस्सा लेंगे। हालांकि इस बैठक की तारीख पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।
देशभर में प्रयागराज में आयोजित हो रहे भव्य महाकुंभ को लेकर खूब चर्चा हो रही है। कोने-कोने से कई संत, अखाड़े और श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। इन दिनों संगम नगरी की भव्यता देखते ही बन रही है। इसी बीच महाकुंभ में CM योगी की अगुवाई में यूपी कैबिनेट की बैठक की भी तैयारियां हो रही हैं। जिसमें यूपी सरकार के तमाम मंत्री हिस्सा लेंगे। हालांकि इस बैठक की तारीख पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।
खबरों के मुताबिक योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में कैबिनेट बैठक करने का फैसला किया है। बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है। ऐसे में यह बैठक कब होगी, इसे लेकर अभी चर्चाएं जारी हैं। जल्द ही तारीख का ऐलान भी कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रयागराज और आसपास के इलाकों समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों से जुड़ी विकास योजनाओं को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इस बैठक को मुख्य स्नान से अलग रखा जा सकता है।
महाकुंभ में होगी योगी कैबिनेट की बैठक
सूत्रों के मुताबिक, यूपी कैबिनेट की बैठक अगले हफ्ते हो सकती है। प्रयागराज में कैबिनेट बैठक को लेकर यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले योगी सरकार के मंत्री संगम में डुबकी लगाएंगे और फिर बैठक में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि मौनी अमावस्या के आसपास कैबिनेट बैठक की तारीख को लेकर फैसला हो सकता है।
महाकुंभ में मौनी अमावस्या का महत्वपूर्ण स्थान है, इस बार मौनी अमावस्या 21 जनवरी को पड़ रही है, ऐसे में यूपी कैबिनेट की बैठक 20 या 21 तारीख को हो सकती है. संभावित तिथियों को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रयागराज में यूपी कैबिनेट की बैठक होगी। इससे पहले भी साल 2019 में यहां यह बैठक हो चुकी है। इस बैठक में गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर अहम फैसला लिया गया था, इस तरह यह दूसरा मौका होगा जब प्रयागराज में योगी कैबिनेट की बैठक होगी।
What's Your Reaction?