सोनम वांगचुक की NSA के तहत हुई गिरफ्तारी, जोधपुर सेंट्रल जेल किया गया शिफ्ट
लेह में पूर्ण राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़की थी।
लेह हिंसा के आरोप में सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्हें राजस्थान की जोधपुर सेंट्रल जेल में रखा गया है। सरकार ने वांगचुक को लेह में दो दिन पहले हुई हिंसा का जिम्मेदार माना था, जिसके बाद उनके ऊपर NSA के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया और उन्हें राजस्थान के जोधपुर सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा गया है। सुरक्षा के मद्देनजर यहां 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।
सुरक्षा कारणों के देखते हुए लेह में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है, साथ ही तीसरे दिन भी कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गई है।
बता दें कि गृह मंत्रालय ने वांगचुक के विदेशी फंडिंग पाने वाले NGO का लाइसेंस भी रद्द कर दिया है, उधर CBI ने वांगचुक की एक और NGO हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव्स लद्दाख खिलाफ भी विदेशी फंडिंग मामले में भी जांच शुरू कर दी है। गौरतलब हो कि उन पर विदेशी फंडिंग में FCRA कानून के उल्लंघन करने का आरोप है।
बता दें कि लेह में पूर्ण राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़की थी। इस हिंसा के दौरान 4 युवाओं की मौत हुई थी जबकि 80 लोग घायल हो गए थे, इनमें 40 पुलिसकर्मी भी शामिल है। वहीं इस मामले में पुलिस ने 60 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
What's Your Reaction?